जालंधर ( अनुराग ) : जिले में प्रशासन की सख्ती के बावजूद कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा। रविवार को 425 लोग कोरोना की चपेट में आए और 6 मरीज कोरोना से जंग हार गए।
संक्रमण बढ़ता देख पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी और निजी अस्पतालों में चयनित (टाली जा सकने वाली) सर्जरी (आपरेशन) पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। सेहत विभाग के प्रमुख सचिव हुसन लाल के अनुसार यह फैसला अस्पतालों में जगह की कमी को देखते हुए लिया गया है। इसे लेकर सभी सिविल सर्जनों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।