जालंधर : जालंधर के दकोहा में रविवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां धार्मिक समागम के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई। यह देख वहां हड़कंप मच गया। जिस वक्त आग लगी, हलवाई समागम के लिए प्रसाद तैयार कर रहा था। हलवाई ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत सिलेंडर को उठाकर दूर खाली जगह पर फेंक दिया। उसके बाद फायर ब्रिगेड बुलाकर आग बुझाई गई।
अशोक कुमार ने बताया कि धार्मिक समागम को देखते हुए शनिवार को ही इस सिलेंडर को लेकर आए थे। जब उन्होंने आग जलाने के लिए सिलेंडर को ऑन किए तो अचानक उसने आग पकड़ ली और उसमे से आग की लपटें निकलने लगी। आग इतनी तेज निकल रही थी कि आसपास रखे सामान ने आग पकड़ ली और घर का गेट भी झुलस गया। हालांकि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।