जालंधर में प्रसाद बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से मची अफरातफरी

You are currently viewing जालंधर में प्रसाद बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से मची अफरातफरी
fire-in-a-gas-cylinder-during-a-religious-gathering-in-jalandhar

जालंधर : जालंधर के दकोहा में रविवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां धार्मिक समागम के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई। यह देख वहां हड़कंप मच गया। जिस वक्त आग लगी, हलवाई समागम के लिए प्रसाद तैयार कर रहा था। हलवाई ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत सिलेंडर को उठाकर दूर खाली जगह पर फेंक दिया। उसके बाद फायर ब्रिगेड बुलाकर आग बुझाई गई।

अशोक कुमार ने बताया कि धार्मिक समागम को देखते हुए शनिवार को ही इस सिलेंडर को लेकर आए थे। जब उन्होंने आग जलाने के लिए सिलेंडर को ऑन किए तो अचानक उसने आग पकड़ ली और उसमे से आग की लपटें निकलने लगी। आग इतनी तेज निकल रही थी कि आसपास रखे सामान ने आग पकड़ ली और घर का गेट भी झुलस गया। हालांकि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu