जालंधर में कोरोना ब्लास्ट, 415 लोग संक्रमित , 12 की हुई मौत

You are currently viewing जालंधर में कोरोना ब्लास्ट, 415 लोग संक्रमित , 12 की हुई मौत
jalandhar-coronavirus-update-415-people-corona-positive-and-12-patients-dead

जालंधर : शहर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को जालंधर के लोगों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हुआ। शनिवार को कोरोना वायरस ने 415 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। वहीं, 12 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। जिले में मरीजों की बढ़ती संख्या का क्रम टूट नहीं रहा है। वहीं चार दिन में एक हजार लोगों के कोरोना की चपेट में आने से संख्या 25191 तक पहुंच गई।

डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि रोजाना 5000 कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं, जबकि वीरवार को 5300 सैंपल लिए थे। 10 लाख की आबादी पीछे 306680 कोरोना सैंपल लेने पर जिला राज्य में पहले स्थान पर है। मृत्यु दर काबू में है और जिला राज्य भर में दसवें पर है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu