जालंधर में ऑनलाइन फ्रॉड का मामला , ठगों ने जानकारी हासिल कर क्रेडिट कार्ड से की 41 हजार की शापिंग

You are currently viewing जालंधर में ऑनलाइन फ्रॉड का मामला , ठगों ने जानकारी हासिल कर क्रेडिट कार्ड से की 41 हजार की शापिंग
41-thousand-rupees-withdrawn-from-account-by-bluffingly-reward-point-in-jalandhar

जालंधर ( सनी ): जालंधर में ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है। दिल्ली के रहने वाले ठगों ने बस्ती शेख के रहने वाले एक व्यक्ति को रिवार्ड प्वाइंट का झांसा देकर उसके क्रेडिट कार्ड से 41 हजार रुपये की शापिंग कर ली। जिसके बाद बस्ती शेख के रहने वाले हितेश खुल्लर ने साइबर सेल को शिकायत दर्ज करवाई। साइबर सेल को दी अपनी शिकायत में हितेश खुल्लर ने बताया कि उनके नंबर पर एक काल आई। इस दौरान एक लड़की ने खुद को एसबीआइ का कर्मचारी बताया। उक्त लड़की ने उसको रीवार्ड प्वाइंट की जानकारी देने का झांसा देकर उसके एसबीआइ क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी।

लड़की के झांसे में आकर हितेश ने अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी लड़की के साथ शेयर कर दी। जिसके बाद उसके खाते से 41 हजार रुपये कट गए। खाते से पैसे कटने पर उसे खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की एहसास हुआ। जिसके बाद उसने साइबर सेल को शिकायत दी। साइबर सेल की जांच में सामने आया है कि उक्त लड़की ने कार्ड से 41 हजार रुपये मोबिक्विक अकाउंट में ट्रांसफर किए और फिर इन पैसों से ठगों ने शापिंग कर ली। साइबर सेल की जांच में नई दिल्ली के रहने वाले चार लोगों के नाम सामने आए।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu