बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली हुई कोरोना की शिकार , सोशल मीडिया पर दी जानकारी

You are currently viewing बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली हुई कोरोना की शिकार , सोशल मीडिया पर दी जानकारी
nikki-tamboli-tested-positive-for-covid-19-share-her-health-update-on-instagram

नई दिल्ली ( अक्षय ) : ‘बिग बॉस 14’ फेम निक्की तंबोली कोरोना वायरस का शिकार हो गई हैं। इस बात की जानकारी ख़ुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल म़ीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दी है। साथ की एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि कोविड की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने ख़ुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है।

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे आज सुबह की पता चला कि मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है और सारे ज़रूरी नियमों का पालन कर रही हूं। डॉक्टर्स द्वारा सुझाई गई सारी मेडिकेशन कर रही हूं। मैं रिव्केस्ट करती हूं कि जितने भी लोग पिछले कुछ दिनों मेरे संपर्क में आए हैं वो भी अपना कोविड टेस्ट करवा लें। मैं आपको प्यार और सपोर्ट की हमेशा आभारी रहूंगी। प्लीज़ अपना ध्यान रखें, मास्क पहनें, अपने हाथों को सेनेटाइज़ करें और सोशल डीस्टेंसिंग का पालन करें। निक्की तंबोली’।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu