राधा स्वामी डेरा ब्यास ने 31 मई तक सत्संग किये रद , संगत से की ये अपील

You are currently viewing राधा स्वामी डेरा ब्यास ने 31 मई तक सत्संग किये रद , संगत से की ये अपील
Good news for the sangat of Dera Beas

अमृतसर : कोरोना के बढ़ते केसों के कारण पैदा हुए हालात को देखते हुए राधा स्वामी डेरा ब्यास ने 31 मई तक देश के सभी सत्संग केंद्रों में होने वाले कार्यक्रमों को रद कर दिया है। डेरे की ओर से कहा गया है कि डेरा ब्यास संगत और यहां आने वाले लोगों के लिए 31 मई तक बंद रहेगा। संगत के लिए यहां रहने की सुविधा भी उपलब्ध नहीं होगी। जिक्रयोग है कि डेरा ब्यास में पंजाब के अलावा देश व दुनिया से बड़ी संख्या में संगत आती है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के खतरे के देखते हुए सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu