जालंधर ( अनुराग ): पंजाब में चल रही कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर ने वीरवार को जालंधर में डरावना रूप दिखाया। जिले में एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 510 मरीज संक्रमित मिले हैं। पांच मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है। इससे पहले बुधवार को करीब 300 नए मरीज सामने आए थे। एकदम मरीजों की संख्या इतनी बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। पिछले एक साल के दौरान पहली बार कोरोना के इतनी अधिक मात्रा में मरीज़ सामने आए हैं। वहीँ पुलिस द्वारा जगह जगह नाके लगाकर लापरवाह लोगों के बिना मास्क के चालान भी काटे जा रहे है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें