डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने काउंसलस फॉर सोशल कॉज संस्था संग हल करवाई वकीलों के लिए सुविधा केंद्र में काउंटर की समस्या

You are currently viewing डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने  काउंसलस फॉर सोशल कॉज  संस्था संग  हल करवाई वकीलों के लिए सुविधा केंद्र में काउंटर की समस्या
District Bar Association solves counter problems at Facilitation Center for Lawyers with Council for Social Cause

जालंधर ( संदीप ) : आज डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन और काउंसलस फॉर सोशल कॉज संस्था ने जालंधर के डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी जी से मुलाकात की और उन्हें सुविधा केंद्र में वकीलों को आ रही मुश्किलों के बारे में बताया जिस पर डिप्टी कमिश्नर ने तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित अधिकारी से बात की और वकीलों की समस्या को हल करने के निर्देश दिए|

जिसके बाद वकीलों ने सुविधा केंद्र के संबंधित अधिकारी से मुलाकात की और आ रही परेशानियों के बारे में बताया| मुलाकात के बाद संबंधित अधिकारी ने आश्वासन दिया कि वकीलों के लिए सुविधा केंद्र में एक बिल्कुल अलग काउंटर रहेगा और उस काउंटर के ऊपर यह लिखवा भी दिया जाएगा|

इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के प्रधान श्री गुरमेल लीदड़, सचिव श्री संदीप संघा और काउंसलस फॉर सोशल कॉज संस्था के कोऑर्डिनेटर एडवोकेट अर्जुन खुराना ने डिप्टी कमिश्नर और सुविधा केंद्र के संबंधित अधिकारी का तहे दिल से धन्यवाद किया| इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे एडवोकेट मनदीप खुराना, एडवोकेट मुकुल भगत, एडवोकेट मनदीप सिंह, एडवोकेट हरप्रीत कौर, एडवोकेट मनदीप कौर, डिनकी सहोता, एडवोकेट अंकित हस्तीर, एडवोकेट हिना|

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu