जालंधर : कोविड-19 टेस्ट और इलाज के लिए ओवरचार्जिंग करने वाले अस्पतालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार किया है। डीसी घनश्याम थोरी ने ग्रीन पार्क स्थित अतुल्य लैब के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि लैब के खिलाफ टेस्ट करने को लेकर ज्यादा फीस वसूलने का मामला सामने आया था। आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए लैब के खिलाफ 1500 रुपये लेने के लिए शिकायत मिली थी।
राज्य सरकार की ओर से टेस्ट का रेट परीक्षण 900 रुपये रखा है। शिकायतकर्ता को लैब ने भुगतान की रसीद भी नहीं दी है। डीसी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत के साथ लैब के खिलाफ वीडियो भी पेश की है। एडीसी ने पूरे मामले की जांच लोक शिकायत अधिकारी को सौंप दी थी।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें