मोगा : इंटरनेट मीडिया की आड़ में चल रहे हनी ट्रैप गिरोह का सीआइए स्टाफ पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कोटकपूरा रोड स्थित नयना देवी मंदिर वाली गली में छापामारी कर महिला सहित गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि गिरोह की महिला सदस्य किसी भी फेसबुक फ्रेंड को मैसेंजर (Messenger) पर मिस्ड काल करती थीं। बैक काल आने पर बातों का सिलसिला शुरू होता था। दोस्ती होने पर वे जाल में फंसे व्यक्ति को अकेले बुलाती थीं। जैसे ही वह अपनी फेसबुक फ्रेंड के पास पहुंचता था, तभी कुछ लोग आकर उसका वीडियो बना लेते थे। इसके बाद उसे धमकाते थे। पिछले दिनों ऐसे मामले पंजाब के अन्य शहरों में सामने आए हैं।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply