अहमदाबाद : भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में कोहली ने तूफानी पारी खेलते हुए 46 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के की मदद से 77 रन की नाबाद पारी खेली।
कोहली ने 37 गेंदों में अपना 27वां अर्धशतक पूरा किया। मौजूदा सीरीज में कोहली का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है। कोहली ने अंतिम 17 गेंदों में 49 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके साथ ही भारतीय कप्तान ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए। वर्ल्ड टी-20 2016 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टी-20 सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लगातार दो अर्धशतक जड़े हों।