पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षाएं हुई स्थगित

You are currently viewing पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षाएं हुई स्थगित
Punjab government's big announcement, students from 5th to 10th without exam promotion

मोहाली : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं एक माह के लिए स्थगित कर दी हैं। ऐसा राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण किया गया है। 12वीं की परीक्षाएं पहले 22 मार्च से शुरू होनी थी। अब यह परीक्षाएं 20 अप्रैल से होंगी, जबकि 10वीं की परीक्षा 9 अप्रैल से शुरू होनी थी। यह परीक्षा अब 4 मई से शुरू होगी। बता दें, इससे पहले पंजाब शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया था। हालांकि तब यह कहा गया था कि राज्य में परीक्षाएं जारी रहेंगी। परीक्षाएं आफलाइन ही करने की बात कही गई थी।

बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इससे मौतों की संख्‍या भी बढ़ रही है। इसके साथ ही कोरोना के नए स्‍ट्रेन का मामला मिलने के बाद पंजाब सरकार की टेंशन बढ़ गई है। इससे पहले पंजाब सरकार ने शुक्रवार को राज्‍य में 12वीं तक के स्‍कूल बंद करने की घोषणा कर दी थी।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu