जालंधर ( अक्षय ) : जालंधर सहित पूरे पंजाब में कोरोना वायरस एक बार फिर बेलगाम होता जा रहा है। रविवार को जालंधर में सामने आए नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के होश उड़ा दिए हैं। जिले में रिकार्ड 315 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें अन्य जिलों के मरीज भी शामिल है। इसके अलावा, 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई है।
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों के देख पंजाब सरकार ने पहले ही जालंधर, लुधियाना, कपूरथला, नवां शहर, होशियारपुर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब में रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। प्रि नर्सरी से लेकर 12वीं तक सभी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें