डिजिटल मीडिया एस्सोसिएशन (रजि.) ने डीपीआरओ हाकम थापर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

You are currently viewing डिजिटल मीडिया एस्सोसिएशन (रजि.) ने डीपीआरओ हाकम थापर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
Digital Media Association (Reg.) Honored DPRO Hakam Thapar with a memento

जालंधर ( अनुराग ): डिजिटल मीडिया एस्सोसिएशन (रजि.) की तरफ से डिस्ट्रिक पब्लिक रिलेशन अफसर हाकम थापर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मोके श्री थापर ने डिजिटल मीडिया एस्सोसिएशन को वेब लांच करने की बधाई दी और कहा की DMA समाज व पत्रकारों के लिए बहुत सराहनीये कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन हमेशा की तरह भविष्य में भी DMA को अपना सहयोग देता रहेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को फील्ड में काम करने के लिए कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

इस अवसर पर डिजिटल मीडिया एस्सोसिएशन के चेयरमैन अमन बग्गा , स्क्रीनिंग कमेटी हेड परमजीत सिंह , सीनियर उपप्रधान प्रदीप वर्मा , उपप्रधान नितिन कोड़ा , जालंधर सेंट्रल से उपप्रधान संदीप वर्मा , कोऑर्डिनेटर दिनेश अरोड़ा , ,बसंत कुमार, जतिन बब्बर , राकेश चावला , सुनील कुकरेती , योगेश कत्याल व अन्य कई पत्रकार मौजूद थे।

 

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu