जालंधर में निर्माणाधीन इमारत गिरी , जानी नुकसान नहीं, कई वाहन क्षतिग्रस्त

You are currently viewing जालंधर में निर्माणाधीन इमारत गिरी , जानी नुकसान नहीं, कई वाहन क्षतिग्रस्त
Building under construction in Jalandhar collapsed, many vehicles damaged

जालंधर ( संदीप ): जालंधर के अली मोहल्ला पुली एरिया में बड़ा हादसा होने की खबर है। यहां एक निर्माणाधीन इमारत भरभरा कर गिर गई है। हादसे के बाद सड़क पर खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

राहत की बात है कि मलबे में किसी के दबने की आशंका नहीं है। इमारत गिरने के बाद आसपास के एरिया में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन इमारत का लेंटर डाला गिरा है। घटना के वक्त मौके पर मजदूर नहीं थे इस कारण जान नुकसान से बचाव हो गया है। फिलहाल, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu