चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में कोरोना का कहर फिर से शुरू हो गया है। कोरोना के लगातार बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए यूटी प्रशासन ने चंडीगढ़ में फिर से कई पाबंदियां लगा दी है। चंडीगढ़ में इंडोर कार्यक्रमों में 100 और ओपन एरिया कार्यक्रमों में 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे। वहीं, चंडीगढ़ में प्राइमरी स्कूलों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
गौर हो कि कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। पिछले 100 दिनों में दूसरी बार कोरोना के मामले 100 के आंकड़े को पार कर गए हैं। मंगलवार को 105 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। तीन दिन पहले भी कोरोना के 122 मामले एक ही दिन में सामने आए थे।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें