नई दिल्ली ( संदीप ): सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार प्लान पेश किया है। जो कि बेनिफिट्स के मामले अपनी प्रतियोगी कंपनियों के प्लान्स को कड़ी टक्कर देगी। Airtel, Vi और Jio के रिचार्ज प्लान की तुलना में BSNL ने आधी कीमत में प्लान पेश किया है। जिसमें यूजर्स को वो सभी बेनिफिट्स मिलेंगे जिनके लिए यूजर्स को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इस प्लान में डेली डाटा से लेकर अनलिमिटेड कॉलिंग तक कई सुविधा मौजूद हैं।
BSNL ने अपने यूजर्स के लिए जिस नए प्लान को लॉन्च किया है उसकी कीमत 249 रुपये है। इस कीमत में आपको वो सभी बेनिफिट्स मिलने वाले है जो कि अन्य टेलीकॉम कंपनियों के 400 से अधिक रुपये वाले प्लान में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। BSNL द्वारा पेश किए गए 249 रुपये वाले प्लान में आपको डेली 2GB डाटा की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिनों तक है यानि आप 60 दिनों तक डेली 2GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। आपको डेली 100 एसएमएस बिल्कुल फ्री मिलेंगे।
चुनिंदा यूजर्स ही उठा सकते हैं इसका लाभ
BSNL के 249 रुपये वाले इस प्लान की बात करें तो इसका लाभ केवल चुनिंदा यूजर्स ही उठा सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस प्लान का केवल नए ग्राहकों को ही मिलेगा। इसका मतलब है कि आप कंपनी के नए ग्राहक हैं तो इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान की जानकारी आपको अपनी नजदीकी रिटेलर्स के पास आसानी से मिल जाएगी। ध्यान रखें कि इस प्लान का लाभ केवल 31 मार्च तक ही उठा सकते हैं।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply