जालंधर ( अनुराग ): जालंधर के भार्गव कैंप थाना क्षेत्र में सती माता मंदिर के पास स्कूटी चोरी की घटना में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है। यहां पिछले दिनों चोर स्कूटी को चोरी करके ले गए थे। सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। घटना की सूचना मिलने के 1 घंटे बाद पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी।
पीड़ित विमल सोनी ने बताया कि सती माता मंदिर के पास उनकी सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से दुकान है। सुबह करीब 10:30 बजे वह अपनी दुकान की सफाई कर रहे थे। इस दौरान स्कूटी में उनकी चाबी लगी रह गई। दुकान की सफाई कर बाहर आने पर उन्हें स्कूटी नहीं मिली। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में चेक करने पर एक युवक स्कूटी ले जाता दिखाई दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें