जालंधर ( सनी ) : जालंधर में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा । जिला प्रशासन ने शनिवार रात को रात 11 से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इसके अगले दिन यानी रविवार को जिले में कोरोना के 141 पॉजिटिव केस आए, जबकि 5 लोगों की मौत हो गई। हालत यह है कि पिछले पांच दिनों से हर रोज कोरोना के 100 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं और मौतों का सिलसिला भी लगातार जारी है। जिससे कोरोना को लेकर शहरियों के मन में फिर से चिंता व डर बैठने लगा है।
जिले में कोरोना मरीजों की गिनती बढ़ने का सिलसिला 3 मार्च से शुरू हुआ। इसके बाद से 7 मार्च तक जिले में कोरोना के 878 मरीज सामने आ चुके हैं। इस दौरान 20 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। इसी वजह से प्रशासन की तरफ से नाइट कर्फ्यू लगाया गया।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें