Shot dead near PPR market on Sodal Road in Jalandhar, death of young man, atmosphere of panic

जालंधर में सोडल रोड पर PPR मार्केट के नज़दीक चली गोली , युवक की मौत , दहशत का माहौल


जालंधर ( अनुराग ): जालंधर के सोढल इलाके से एक बड़ी खबर है। यहां स्थित PPR मार्केट के नज़दीक शनिवार दोपहर को हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक बाबा इंटीरियर के मालिक की हत्या हुई है। मृतक की पहचान गुरमीत सिंह टिंकू के रूप में हुई है। मौके पर पुलिस ने पहुँच जांच शुरू की। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। अभी वारदात की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस इलाके के cctv फुटेज खंगाल रही है।

 

 

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें