जालंधर ( संदीप ): जालंधर में कोरोना संक्रमण तेजी से हावी हो रहा है। शनिवार को कोरोना वायरस के 178 केस सामने आए हैं और 3 संक्रमित मरीजों को मौत हो गई। नए मामलों में 1 साल के बच्चे व स्कूलों के विद्यार्थी भी शामिल हैं। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिल्लौर, लंबा पिंड, भार्गव कैंप, बस्ती शेख, कोट बादल खां, ताजपुर तथा खरला किंगरा के एक परिवार के 3 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 66 मरीजों को कोरोना से ठीक होने के बाद घर भेजा गया।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें