जालंधर के पठानकोट चौक पर लड़की का पर्स छीन भागा लुटेरा, लोगों ने पकड़कर खूब पीटा

You are currently viewing जालंधर के पठानकोट चौक पर लड़की का पर्स छीन भागा लुटेरा, लोगों ने पकड़कर खूब पीटा
jalandhar 's Pathankot chowk robbed girl's purse, people grabbed and beaten

जालंधर : जालंधर में लूटपाट और स्नैचिंग की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे ही एक मामले में पठानकोट चौक पर लड़की का पर्स छीन कर भाग रहे एक लुटेरे की स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई कर डाली। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दूसरी ओर आरोपित युवक खुद को बेकसूर बता रहा है।

सूत्रों की जानकारी के अनुसार पठानकोट चौक पर एक लड़की मकसूदां जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी। इस दौरान चुंगी की तरफ से आए एक बाइक सवार युवक ने उसका पर्स छीन लिया और भागने की कोशिश करने लगा। तभी स्थानीय लोगों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। इससे बाइक सवार लुटेरा घबरा गया और थोड़ी दूर जाने के बाद उसकी बाइक फिसल गई और वह सड़क पर गिर गया। लोगों ने उसे दबोचकर उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu