जालंधर ( अनुराग ): जालंधर में लोगों की लापवाही के कारण कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। बुधवार को जालंधर में कोरोना के 113 नाए मामले सामने आए हैं और चार संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। जिले में कोरोना संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 21909 पहुंच गई। मरने वालों की संख्या 711 तक जा पहुंची है। 51 मरीजों को सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों से छुट्टी दे कर घर भेजा गया।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें