INDIA LIVING NEWS

Latest news
सर्दियों में क्या आप भी Geyser ऑन रखकर ही नहाते हो तो आज ही हो जाएं सावधान ! भारत में बुलेट ट्रेन कब तक चलेगी , रेल मंत्री ने बताया कहां तक पहुंचा काम बॉयफ्रेंड का फोन चेक किया तो युवती को मिलीं अपनी और दूसरी लड़कियों की 13 हजार न्यूड तस्वीरें, उड़े हो... प्रेमिका द्वारा शादी से इनकार करने पर युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या Astro Tips : क्या आप भी खाना खाने के बाद थाली में ही हाथ धो देते हैं तो ....... Big News : उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया , PM मोदी ने फोन ... उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे श्रमिक कभी भी बाहर निकाले जा सकते हैं, अंतिम दौर में रेस्क्यू ऑपरेशन ਜਲੰਧਰ ਚ ਚੋਰਾਂ ਦੇ ਹੌਸਲੇ ਹੋਏ ਬੁਲੰਦ , ਹਰਿਦੁਆਰ ਗਏ ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ ਪਿੱਛੋਂ ਘਰ ਚ ਹੋਯੀ ਚੋਰੀ श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर CM भगवंत मान ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा 6 महीने पहले कनाडा गई 20 वर्षीय पंजाबी छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत
Commissionerate police ordered closure of restaurants, clubs, pubs and bars in the city at 12 o'clock, no entry of customers after 11 o'clock

कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में रेस्टोरेंट, क्लब, पब व बार अब 12 बजे बंद करने के दिए आदेश , 11 बजे के बाद ग्राहकों की नो एंट्री

जालंधर : शहर में अब रेस्टोरेंट, क्लब, पब व बार हर हाल में 12 बजे बंद करने हाेंगे। इन जगहों पर 11 बजे के बाद नए ग्राहकों को एंट्री नहीं दी जाएगी। यही नहीं, 11 बजे के बाद किसी भी ग्राहक को भोजन व शराब आदि नहीं परोसी जाएगी। शहर के DCP लॉ एंड ऑर्डर जगमोहन सिंह ने बुधवार को यह आदेश जारी किए।

उन्होंने कहा कि शहर में रेस्टोरेंट, क्लब, पब व बार देर रात तक खुले रहते हैं। जहां पर 10 बजे के बाद भी DJ बजाया जाता है। इससे होने वाले ध्वनि प्रदूषण से शांति भंग होती है। उन्होंने कहा कि जो अहाते शराब ठेकों के बगल में खुले हैं, उन्हें लाइसेंस की शर्त के मुताबिक रात 11 बजे हर हाल में बंद करना होगा। शादी व अन्य समारोह में DJ आर्केस्ट्रा व गायकों के गाने का वक्त भी 10 बजे तक तय किया गया है। इसके अलावा गाड़ियों में लगे म्यूजिक सिस्टम की आवाज भी बाहर नहीं आना चाहिए।

DCP ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धार्मिक जगहों, अस्पताल, भीड़भाड़ वाले बाजारों समेत उन तमाम जगहों पर CCTV कैमरे लगाने के आदेश दिए हैं, जहां पर पब्लिक पार्किंग है।

 

source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *