जालंधर में मेरिटोरिस स्कूल के 11 स्टूडेंट्स सहित 120 नए कोरोना मरीज़ आये सामने , 2 की मौत

You are currently viewing जालंधर में मेरिटोरिस स्कूल के 11 स्टूडेंट्स सहित 120 नए कोरोना मरीज़ आये सामने , 2 की मौत
120 new corona patients including 11 students of Meritoris School in Jalandhar, 2 dead

जालंधर ( अनुराग ): जालंधर में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, इसका कारण लोगों की लापरवाही को माना जा रहा है। रविवार को लंबे समय बाद एक साथ 100 से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं। जिले में 120 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें 11 केस मेरिटोरिसस स्कूल के बच्चों के हैं। वहीं, दो मरीजों की मौत दर्ज की गई है। अन्य संक्रमितों में अध्यापक, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के स्टाफ सदस्य, एक डाक्टर और कुछ परिवारों के तीन से चार सदस्य भी शामिल हैं। राहत की बाद है कि 58 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद सरकारी व गैर-सरकारी अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

नए कोरोना वायरस संक्रमणों में सबसे ज्यादा मामले कपूरथला रोड स्थित मेरिटोरियस स्कूल के बच्चों के 11 हैं। यहां शनिवार को 7 बच्चे पॉजिटिव मिले थे। अब तक यहां कुल 18 बच्चे पॉजिटिव मिल चुके हैं। इस कारण अभिभावकों में डर फैल गया है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu