5 साल पहले रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ के चलते अभिनेता समेत फिल्म से जुड़े 6 सदस्य और एक सिनेमा हॉल के मालिक कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश के कटनी की कोर्ट ने एक नोटिस जारी किया है और उनसे 10 मार्च को उपस्थित होने के लिए कहा है। यह नोटिस फिल्म ‘रुस्तम’ के एक सीन के लिए जारी किया गया है जो कि 2016 में रिलीज हुई थी। सीन में अक्षय कुमार एक वकील को बेशर्म कहते नजर आते हैं। अब कटनी के वकील मनोज गुप्ता ने इस मामले में केस दायर किया है और कटनी कोर्ट के जज सुशील कुमार ने अक्षय कुमार के अलावा ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा, फिल्म निर्देशक टीनू सुरेश देसाई और फिल्म कलाकार आनंद देसाई के खिलाफ याचिका दायर की है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें