जालंधर ( संदीप ): जालंधर के थाना रामामंडी इलाके के बुड्ढा जी नगर में नौकरानी ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और अलमारी की नकली चाबी बनाकर गहने और कैश पर हाथ साफ कर दिया। घर में चोरी होने का पता चलने पर मकान मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस के पास की। इसके बाद पुलिस ने नौकरानी और उसकी बेटी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उक्त दोनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों की जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में बाबा बुड्ढा जी नगर के रहने वाले सुमेर ने बताया कि उनके घर में बीते कुछ महीनों से राज नाम की एक नौकरानी काम कर रही थी। चोरी की वारदात से 15 दिन पहले नौकरानी की बेटी सोनिया भी उनके घर में काम करने आने लगी थी। सुमेर ने बताया कि बीती 17 फरवरी को वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल परिवार गया था। इस दौरान मौका पाकर नौकरानी और उसकी बेटी ने कैश और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।