जालंधर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता , डॉक्टर व दो शिक्षकों समेत 78 नए कोरोना केस आये सामने , एक की मौत

You are currently viewing जालंधर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता , डॉक्टर व दो शिक्षकों समेत 78 नए कोरोना केस आये सामने , एक की मौत
78 new Corona cases, including senior Congress leader, doctor and two teachers came to Jalandhar, one dead

जालंधर ( अक्षय ): जालंधर में कोरोना के नए मामले बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को कोरोना ने 78 लोगों को गिरफ्त में लिया। संक्रमित लोगों में शहर के बड़े निजी अस्पताल का डाक्टर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जो पूर्व उप राज्यपाल पुद्दुचेरी रह चुके भी शामिल हैं। दो शिक्षक भी संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा संक्रमित पाए गए लोग बस्ती गुंजा, बद्रीदास कालोनी, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, न्यू जोगिंद्र नगर, माडल टाऊन, राजन कॉलोनी, राजा गार्डन, अर्जुन नगर, मोहल्ला गोबिंदगढ़, दिलबाग नगर, अर्बन एस्टेट फेस-1 आदि क्षेत्रों के रहने वाले है।

इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 21,531 तक पहुंच गया है। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण एक मरीज की मौत भी दर्ज की गई है। जालंधर में अब तक महामारी से जान गंवानें वालों का आंकड़ा 703 तक पहुंच गया है। वहीं, 27 मरीजों को सरकारी व गैर-सरकारी अस्पतालों से छुट्टी देकर घर भेजा गया है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu