जालंधर ( अनुराग ): सूत्रों से जानकारी मिली है कि रामामंडी के आशीर्वाद अस्पताल के पास एटीएम में पैसे निकालने आए फगवाड़ा के कुलविंदर सिंह का एटीएम कार्ड ठग ने बातों में फंसाकर बदल लिया और बाद में उस कार्ड के जरिए अलग-अलग पेट्रोल पंप से लाखों रुपए निकाल लिए। शिकायत के बाद थाना रामामंडी पुलिस ने आरोपित की पहचान लम्मा पिंड के निवासी के रूप में की है। पुलिस ने उस पर मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।