जालंधर में प्राईवेट अस्पताल के 7 स्टाफ सदस्यों समेत कोरोना के 73 नए केस आये सामने , दो मरीजों की मौत

You are currently viewing जालंधर में प्राईवेट अस्पताल के 7 स्टाफ सदस्यों समेत कोरोना के 73 नए केस आये सामने , दो मरीजों की मौत

जालंधर ( सनी ): महानगर में लोगों की लापरवाही का नतीजा है कि एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, अब थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वीरवार को एक निजी अस्पताल के 7 स्टाफ सदस्यों सहित कुल 73 नए मरीज पॉजिटिव निकले हैं। नए मामलों के साथ जिले में कुल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 21,461 तक पहुंच गई है। कोरोना की वजह 2 मरीज की मौत भी दर्ज की गई है। इसके साथ महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या अब 702 हो गई है। राहत की बात है कि 46 मरीजों को सरकारी व गैर-सरकारी अस्पतालों से छुट्टी देकर घर भेजा गया है।वहीँ लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है , ताकि इस महामारी पर काबू पाया जा सके। मास्क लगाएं , सैनीटाईज यूज़ करें , व शारीरक दूरी रखें।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu