जालंधर के भोगपुर में डिप्स स्कूल की 12वीं की छात्रा ने दो मंजिला बिल्डिंग की छत से छलांग लगाई, मौत

You are currently viewing जालंधर के भोगपुर में डिप्स स्कूल की 12वीं की छात्रा ने दो मंजिला बिल्डिंग की छत से छलांग लगाई, मौत
12th student of Dips School in Bhogpur, Jalandhar, jumped from the roof of a two-storey building, died

जालंधर ( संदीप ): सूत्रों की जानकारी के मुताबिक जालंधर के भोगपुर में 12वीं की छात्रा ने डिप्स स्कूल की दो मंजिला बिल्डिंग की छत से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। नीचे गिरते वक्त लड़की के सिर पर गंभीर चोट लगी। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस बुलाई गई। छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि अभी तक खुदकुशी का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच में जुटी।

मृतक छात्रा की पहचान अल्पना पुत्री चरणजीत सिंह हुई है, जो गांव विन पालके की रहने वाली है। छात्रा के पिता विदेश में रहते हैं। वह अपनी मां व भाई के साथ गांव में रहती है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu