मैडम स्नेह भगत जी का जालंधर यूनाइटेड इंडिया इन्शुरन्स d.o.2 में सीनियर डिविजनल मैनेजर बनने पर हुआ स्वागत

You are currently viewing मैडम स्नेह भगत जी का जालंधर यूनाइटेड इंडिया इन्शुरन्स d.o.2 में सीनियर डिविजनल मैनेजर बनने पर हुआ स्वागत
Madam Sneh Bhagat ji welcomed on becoming Senior Divisional Manager in Jalandhar United India Insurance d.o.2

जालंधर ( अनुराग ): मैडम स्नेह भगत जी का जालंधर यूनाइटेड इंडिया इन्शुरन्स कंपनी के d.o.2 ऑफिस में सीनियर डिविजनल मैनेजर बनने पर हुआ स्वागत। ऑफिस के स्टाफ मेंबर्स ने उनका स्वागत फूलों से किया। जिक्रयोग है कि कुछ दिन पहले जालंधर की यूनाइटेड इंडिया इन्शुरन्स का d.o.1 ऑफिस मर्ज करके d.o.2 में शिफ्ट कर दिया गया था।

मैडम स्नेह भगत जी पहले d.o.1 ऑफिस में सीनियर डिविजनल मैनेजर के तोर पर सेवाएं निभा रही थी और अब वो d.o.2 में सेवाएं निभाएंगी। स्नेह भगत जी की खासियत रही है की उन्होंने अपनी आज तक की तमाम नौकरी बड़ी ही ईमानदारी व बड़े अच्छे तरीके से की है। स्टाफ मेंबर्स का कहना है कि उन्हें बड़ी खुशी है की उनको स्नेह भगत जी के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। स्नेह भगत जी ने सभी स्टाफ मेंबर्स का आभार व्यक्त किया व उन्हें भरोसा दिलाया की भविष्य में वह कोशिश करेंगी की d.o.2 ऑफिस को कामयाबी की और लेकर जाएं।

 

 

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu