पंजाब के प्रसिद्ध गायक व अभिनेता सरदूल सिकंदर का मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन

You are currently viewing पंजाब के प्रसिद्ध गायक व अभिनेता सरदूल सिकंदर का मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन
Famous Punjab singer and actor Sardul Sikander dies at Fortis Hospital in Mohali

चंडीगढ़ ( सनी ): पंजाब के प्रसिद्ध गायक व अभिनेता सरदूल सिकंदर का बुधवार को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही कला जगत से जुड़े लोग व उनके प्रशंसकों के आंसू छलक पड़े। सरदूल सिंकदर ने करियर की शुरुआत मिमिकरी से की थी। इसके बाद उन्होंने कामेडी की और फिर धीरे-धीरे अजीविका चलाने के लिए जगरातों में काम किया।

सरदूल सिकंदर के साथ बिताए पलों को याद करते हुए म्यूजिक डायरेक्टर और चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के चैयरमेन अतुल शर्मा कहते हैं कि ममेकरी से शुरूआत करने के बाद जब लाखों लोगों के दिलों की धड़कन भी बन गए तो भी उनकी नम्रता कभी कम नहीं हुई। सीखने के लिए हमेशा तैयार रहते थे।

सरदूल सिंकदर संगीत के प्रति इतने वफादार थे कि जब भी मंच पर गए तो उस समय तक नीचे नहीं उतरते थे जब तक खुद की या फिर दर्शकों की तसल्ली न हो जाए। यही कारण था कि वह आयोजकों की हमेशा पहली पसंद बनेे रहे।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu