जालंधर में वाहन की टक्कर से व्यक्ति की दर्दनाक मौत, शव के ऊपर से गुजरीं 100 गाड़ियां

You are currently viewing जालंधर में वाहन की टक्कर से व्यक्ति की दर्दनाक मौत, शव के ऊपर से गुजरीं 100 गाड़ियां
Person killed in vehicle collision in Jalandhar, 100 vehicles passed over body

जालंधर : जालंधर-अमृतसर हाईवे पर मंगलवार सुबह रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा हुआ है। इंसानियत भी शर्मसार हुई है। अज्ञात व्यक्ति की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत के बाद का मंजर आंखों से देखने लायक नहीं था। टक्कर के बाद उसका शव हाईवे के बीचों बीच पड़ा रहा। किसी भी चालक ने वाहन रोककर उसे साइड में करने की जहमत नहीं उठाई। इसके बाद शव के ऊपर से एक के बाद एक करीब 100 वाहन गुजर गए। शव के सैकड़ों टुकड़े हो गए जो कि पूरे हाईवे पर फैल गए। हाईवे से गुजरने वाला कोई भी शख्स इसे आंखों से देख नहीं पा रहा था।

मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों को जब पता चला तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने शव के टुकड़ों को एकत्र करके आगे की कार्रवाई शुरू की। व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu