पंजाब के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, दो साल पहले वर्क परमिट पर गया था विदेश

You are currently viewing पंजाब के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, दो साल पहले वर्क परमिट पर गया था विदेश
ludhiana young man shot dead in america

खन्ना ( सनी ): लुधियाना में खन्ना के गांव चकोही के युवक गुरप्रीत सिंह की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त गुरप्रीत एक स्टोर में काम कर रहा था। बता दें कि पहले भी इस स्टोर में लूट की कई वारदातें हो चुकी हैं। सूत्रों की जानकारी के अनुसार गांव चकोही के सरपंच ने बताया कि युवक गुरप्रीत सिंह (31) पुत्र जसवंत सिंह करीब दो साल पहले वर्क परमिट पर अमेरिका गया था। वह अमेरिका के शहर सैक्रामेंटो में सेवन इलेवन स्टोर में नौकरी करता था।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu