जालंधर ( अनुराग ): जालंधर में भगत सिंह चौक के पास लिफ्ट टूटने की खबर है । यहां पास की एक बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से हाहाकार मच गया है। जानकारी मिली है ये हादसा कपूर हार्डवेयर के गोदाम में हुआ है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल हो गया है। घायल को एक निजी अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यहां देसी जुगाड़ के साथ लिफ्ट चलाई जा रही थी। सुबह दस बजे के करीब जब लिफ्ट गिरी तो जोरदार धमाका हुआ है। इससे आसपास के लोग सहम गए। सूत्रों की जानकारी के मुताबिक मरने वाला 25 साल का राजू था जो कि गोदाम में ही वर्कर के रूप में काम करता था।