जालंधर के भगत सिंह चौक के पास बिल्डिंग की लिफ्ट टूट गयी , एक की मौत व एक घायल

You are currently viewing जालंधर के भगत सिंह चौक के पास बिल्डिंग की लिफ्ट टूट गयी , एक की मौत व एक घायल
Elevator of building collapsed near Bhagat Singh Chowk in Jalandhar, one killed and one injured

जालंधर ( अनुराग ): जालंधर में भगत सिंह चौक के पास लिफ्ट टूटने की खबर है । यहां पास की एक बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से हाहाकार मच गया है। जानकारी मिली है ये हादसा कपूर हार्डवेयर के गोदाम में हुआ है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल हो गया है। घायल को एक निजी अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यहां देसी जुगाड़ के साथ लिफ्ट चलाई जा रही थी। सुबह दस बजे के करीब जब लिफ्ट गिरी तो जोरदार धमाका हुआ है। इससे आसपास के लोग सहम गए। सूत्रों की जानकारी के मुताबिक मरने वाला 25 साल का राजू था जो कि गोदाम में ही वर्कर के रूप में काम करता था।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu