चंडीगढ़ : पंजाब में कोरोना के केस में इजाफा देखने को मिला। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अनुसार कोविड की चपेट में 358 नए मरीज आए और आठ मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा ठीक हुए नए मरीजों की संख्या 264 है।
पंजाब में लुधियाना में 62, जालंधर में 38, पटियाला में 28, एसएएस नगर में 30, अमृतसर में 34, गुरदासपुर में चार, बठिंडा में पांच, होशियारपुर में 28, कपूरथला में 19, संगरूर में तीन, रोपड़ में सात, मानसा में एक, पठानकोट में 11, मोगा में सात, फरीदकोट में तीन, एसबीएस नगर में 65, फतेहगढ़ साहिब में चार और तरनतारन में सात कोरोना के मामले मिले।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें