जालंधर ( अनुराग ): जालंधर शहर की प्रमुख इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रानिक्स मार्केट फगवाड़ा गेट में खरीदारी करने के लिए जाने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर। अगर आपने इलेक्ट्रानिक्स मार्केट फगवाड़ा गेट में अपना वाहन अव्यवस्थित पार्क किया तो ट्रैफिक पुलिस की ओर से आपका तुरंत चालान कर दिया जाएगा। उक्त चेतावनी फगवाड़ा गेट में पहुंची ट्रैफिक पुलिस की टीम ने दुकानदारों को दी। इस दौरान मार्केट में पहले से अव्यवस्थित खड़े हुए वाहनों को वहां से हटाया गया। इस खबर से हो जाएँ सावधान।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें