जालंधर ( अनुराग ): जालंधर में कोरोना धीरे-धीरे फिर से सक्रिय होने लगा है। जिले में शुक्रवार को कोरोना ने 60 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। इसके साथ ही जिले में मरीजों की कुल संख्या 21167 पहुंच गई। वहीं, कोरोना की वजह से एक मरीज की मौत हुई है। जिले में मरने वालों की संख्या 692 तक पहुंच गई। वहीं, 28 लोगों को सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों से छुट्टी देकर घर भेजा गया है।
सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह ने बताया कि 2723 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गौर हो कि जिले में कोरोना फिर से सक्रिय होने लगा है। कोरोना के फिर से सक्रिय होने का मुख्य कारण लोगों की ओर से कोरोना को हल्के में लेना है। लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे है और बिना मास्क के घर से बाहर जा रहे है और बाजारों में शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं रखा जा रहा।