जालंधर ( अनुराग ): देश भर में वीरवार को किसानों की रेल रोको कॉल के बाद जालंधर कैंट स्टेशन पर कृषि सुधार कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने श्री माता वैष्णो देवी-कटरा एक्सप्रेस को रोका। यहां झंडे लेकर पहुंचे किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। इंजन पर चढ़कर बैठे किसानों ने ट्रेन को आगे जाने से रोक दिया । मौके पर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।
ट्रैन यात्री हुए परेशान :
किसानों के ट्रेन रोके जाने से वैष्णो देवी की ओर जा रहे यात्री हुए परेशान।
अकाली दल ने अड्डा होशियारपुर में रोकी ट्रेन:
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के रेल रोको प्रदर्शन को जालंधर में अकाली दल ने भी समर्थन दे दिया। वीरवार को अड्डा होशियारपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अकाली नेता व पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया, चंदन ग्रेवाल, गुरप्रीत थापा, गोल्डी भाटिया अन्य ने रेलवे ट्रैक पर धरना दिया।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply