पंजाब में एक करोड़ के घोड़े ‘परमवीर’ पर आया सलमान खान का दिल, जानिए मालिक ने क्या दिया जवाब

You are currently viewing पंजाब में एक करोड़ के घोड़े ‘परमवीर’ पर आया सलमान खान का दिल, जानिए मालिक ने क्या दिया जवाब
Salman Khan's heart came on one crore horse 'Paramveer' in Punjab, know what the owner gave the answer

फरीदकोट : यहां चल रही हार्स ब्रीडर्स प्रतियोगिता में बाॅलीवड स्‍टार सलमान खान का दिल एक करोड़ रुपये के सजीले घोड़े परमवीर पर आ गया। सलमन खान की टीम ने इस घोड़े को खरीदने की पेशकश उसके मालिक से की, लेकिन उन्‍होंने साफ इन्‍कार कर दिया। गुजरात के अहमदाबाद से आया काले रंग का घोड़ा परमवीर मंगलवार को आकर्षण का केंद्र रहा।

भैंसड़ा स्टड फार्म अहमदाबाद (गुजरात) से रंजीत सिंह राठौड़ अपने दो घोड़ों को हार्स ब्रीडर्स प्रतियोगिता में लेकर आए हैं। रंजीत ने बताया कि मारवाड़ी नस्ल का परमवीर का रंग काला है। इसकी ऊंचाई 65 इंच से ज्यादा है। पिछले वर्ष रिलांयस ग्र्रुप ने परमवीर की कीमत एक करोड़ रुपये लगाई थी। सोमवार को यहां पहुंची अभिनेता सलमान खान की टीम ने भी परमवीर को खरीदने की इच्छा जताई, लेकिन उन्होंने बेचने से मना कर दिया।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu