जालंधर ( अनुराग ): कोरोना की वजह से पिछले साल 18 मार्च को बंद किए गए ऐतिहासिक जंग-ए-आजादी यादगार को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। सोमवार को जंग-ए-आजादी यादगार को दोबारा खोलने की रस्म सैर सपाटा व सांस्कृतिक मामले के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार ने निभाई। उनके साथ सांसद चौधरी संतोख सिंह, विधायक परगट सिंह, सुशील कुमार रिंकू, राजिंदर बेरी, चौधरी सुरिंदर सिंह, बावा हैनरी, पवन कुमार टीनू, डीसी घनश्याम थोरी, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पत्रकार डा. बरजिंदर सिंह व पनसप के चेयरमैन तेजिंदर बिट्टू मौजूद थे।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें