लुधियाना ( अनुराग ): लुधियाना के थाना डिवीजन पांच के अंतर्गत बस स्टैंड के पास स्थित एक मोहल्ले में रविवार की रात एक युवक के घर के बाहर युवती ने ब्लेड से गला रेत लिया। युवक के परिजनों के पीटने पर युवती ने यह कदम उठाया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवती को छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों की जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया मामले की शिकायत मिली है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें