पंजाब निकाय चुनाव : आठ नगर निगम और 109 नगर परिषद/पंचायतों के लिए वोटिंग आज

You are currently viewing पंजाब निकाय चुनाव : आठ नगर निगम और 109 नगर परिषद/पंचायतों के लिए वोटिंग आज
Jalandhar Lok Sabha by-election voting ends, result on May 13, 54 percent polling, know where highest and lowest voting took place

चंडीगढ़ ( संदीप ): पंजाब में आज निकाय चुनाव होंगे। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पंजाब सरकार ने चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम किए हैं। रविवार को होने वाले मतदान के लिए 19000 पुलिसकर्मियों को मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है। साथ ही मतदान के काम को सुचारू संचालित करने के लिए 20 हजार 510 कर्मचारियों को लगाया गया है। वोटिंग सुबह आठ बजे शुरू होगी और शाम चार बजे तक जारी रहेगी।

पंजाब के आठ नगर निगमों और 109 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान होगा। राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि मतदान को निष्पक्ष और अमन-सुरक्षा के साथ पूरा करने के लिए कुल 30 आईएएस, पीसीएस अधिकारियों को बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu