Major terror plot foiled on second anniversary of Pulwama, seven kg IED recovered in Jammu

पुलवामा की दूसरी बरसी पर बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, जम्मू में सात किलो आईईडी बरामद


जम्मू : सूत्रों की जानकारी के मुताबिक जम्मू शहर में बस स्टैंड पर सात किलो आईईडी बरामद हुई है। इलाके में जगह-जगह पर सुरक्षाबलों ने नाके लगा दिए हैं। हालांकि बरामद विस्फोटक और उसकी मात्रा को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आतंकी बड़े हमले की फिराक में थे।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें