Google आपकी हर एक हरकत पर रखता है नजर, ऐसे करें इसे ब्लॉक

You are currently viewing Google आपकी हर एक हरकत पर रखता है नजर, ऐसे करें इसे ब्लॉक
From June 1, Google is discontinuing its free service, now users have to pay so much money

नई दिल्ली : Google एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल आज की तारीख में हम सभी किसी भी चीज के बारे में जानने के लिए करते हैं। क्योंकि हमें भरोसा है कि गूगल पर उपलब्ध जानकारी 100 प्रतिशत सही है। लेकिन यह गूगल ही है जो हर पल हमारे स्मार्टफोन पर नजर रखता है। गूगल को यहां तक पता होता है कि हम कहां जा रहे हैं और हम क्या सर्च कर रहे हैं। दरअसल, यह प्लेटफॉर्म अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ही हमारे डेटा का उपयोग करता है, जिससे हमें सटीक परिणाम मिल सकें। अगर आप नहीं चाहते हैं कि गूगल आपकी लोकेशन ट्रैक करें, तो आज हम आपको यहां एक तरीका बता सकेंगे, जिसके जरिए आप उसे ब्लॉक कर सकेंगे।

ऐसे करें लोकेशन ट्रैकिंग बंद:

1. यूजर को एंड्राइड स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा
2. इसके बाद लोकेशन डेटा पर क्लिक करना होगा
3. फिर लोकेशन परमिशन के लेफ्ट स्वाइप करके टर्न ऑफ किया जा सकेगा। इसी तरह लोकेशन परमिशन को टर्न ऑन भी किया जा सकेगा

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu