जालंधर में चाइना डोर की वजह से झुलसे बच्चे की अस्पताल में हुई मौत, खबर से इलाके में शोक की लहर

You are currently viewing जालंधर में चाइना डोर की वजह से झुलसे बच्चे की अस्पताल में हुई मौत, खबर से इलाके में शोक की लहर
Scorched after burnt child died in hospital due to China door in Jalandhar

जालंधर ( संदीप ): सूर्या एंक्लेव के साथ लगते झांसी नगर में पतंग उतारते समय बिजली की तारों की चपेट में आने से झुलसे बच्चे अंकुश की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अंकुश पिछले करीब दस दिनों से जिंदगी और मौत के बीच में झूल रहा था। लुधियाना के डीएमसी में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई। लोगों का कहना था कि चाइनीज डोर की वजह से उसकी जान गई है।

लोगों का आरोप था कि पुलिस यदि समय रहते ही चाइना डोर बेचने वालों पर कार्रवाई करती तो आज शायद अंकुश की जान बच सकती थी। वहीं पुलिस ने दावा किया था कि अंकुश बिजली की तारों में फंसी पतंग को लोहे की पाइप से छुड़ाते समय करंट लगने से झुलसा था।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu