जालंधर में कार का शीशा तोड़ लाखों का सामान चुरा ले गए लुटेरे

You are currently viewing जालंधर में कार का शीशा तोड़ लाखों का सामान चुरा ले गए लुटेरे
robbers stolen 3 lakh rupees and a loptop from a car

जालंधर ( अक्षय ): शहर में चोरी व स्नैचिंग के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन लोगों का कीमती सामान और खून पसीने की कमाई चोर चोरी कर ले जा रहे हैं। कभी चौराहों पर तो कभी बीच सड़क तो कभी घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों का शीशा तोड़कर अंदर से सामान निकाल लेते हैं। ऐसी ही एक वारदात गुजराल नगर में हुई।

गुजराल नगर में सुमित सैनी की कार से चोर तीन लाख रुपये, लैपटाप और जरूरी दस्तावेज निकाल कर ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu