जालंधर ( अनुराग ): शुक्रवार रात 10:31 पर आए भूकंप के झटकों से घरों की खिड़कियां कांपने लगीं जबकि पंखे हिलना शुरू हो गए। घबराकर लोग घरों से बाहर की तरफ दौड़ पड़े। घनी धुंध के बावजूद लोग अंदर जाने की बजाय बाहर ही खड़े रहे।
भूकंप का केंद्र 933 किलोमीटर दूर तजाकिस्तान था। गोबिंद नगर के लोगों ने बताया रात को बच्चे सो रहे थे , अचानक भूकंप के झटके महसूस हुए तो बच्चों को उठा कर घरों से बाहर दौड़े। कुछ समय के बाद जब सब ठीक महसूस हुआ तो लोगों के चेहरे पर खुशी भी दिखाई दी। वहीं, कहीं नुकसान की सूचना नहीं मिली।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply