Indian Railways increased the number of special trains for the convenience of passengers on the occasion of Diwali and Chhath

क्या अप्रैल से पूरी क्षमता से चलने लगेंगी यात्री ट्रेनें, भारतीय रेलवे ने दिया ये जवाब


नई दिल्ली ( सनी ): कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान रेलवे परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। हालांकि, जैसे-जैसे स्थिति सामान्य की ओर बढ़ रही है रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इस बीच सभी यात्री ट्रेनों के सामान्य परिचालन को फिर से शुरू करने के लिए अटकलें भी लगाई जा रही हैं, जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा बयान दिया है। 

बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अप्रैल की एक निश्चित तारीख से सभी यात्री ट्रेनों का संचालन पूरी क्षमता के साथ होने लगेगा, लेकिन रेलवे के साथ पीआईबी ने भी ऐसी खबरों का खंडन किया है। रेलवे ने लोगों और मीडिया संस्थानों से अपील करते हुए कहा है कि वह ट्रेनों के सामान्य परिचालन पर अनुमान लगाने से बचें। इसके लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। इसे लेकर यदि कोई फैसला होता है तो सभी को सूचित किया जाएगा।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें